Rahul Gandhi Disqualified Case: 'मोदी सरकार के इशारे पर सूरत कोर्ट ने जारी किया गुजराती में दस्तावेज'
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राहुल गांधी को मानहानी केस में सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर कई आरोप लगा रही है. इसी सिलसिले में बक्सर पहुंचे औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक आनन्द शंकर ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक ने कहा कि मानहानि के मामले में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने जो सजा सुनाई है। उसपर कांग्रेस पार्टी को कोई एतराज नहीं है।और ना ही कोर्ट के निर्णय पर कोई सवाल है, लेकिन मोदी सरकार के इशारे पर कोर्ट ने जो 168 पन्ने का दस्तावेज जारी किया है वह गुजराती भाषा में जान बूझकर जारी कराया गया. जिससे कि वरीय न्यायालय में तत्काल इस फैसले को चुनवती नही दिया जा सके. जब तक उस आदेश के कोप्पि को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में हमलोग ट्रांसलेट कराते उससे पहले ही आननफानन में संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई, इससे हमलोग झुकने वाले नही है। देश की जनता सब कुछ देख रही है.