नई दिल्ली: भारत ने चेन्नई में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड से मिले 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक वर्मा की 72 रनों की नाबाद पारी और रवि बिश्नोई के नाबाद 9 रनों के चलते 4 गेंद बाकी रहते हुए 2 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस शानदार जीत के बाद तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई ने खुलकर बात की है.
मेरा जर्सी नंबर भी है 72 - तिलक वर्मा
तिलक वर्मा ने कहा, 'मुझे गेम खत्म करने में अच्छा लगता है. साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले जम मुझे मौका मिला था, तब मैं अच्छा कर रहा था लेकिन गेम फिनिश नहीं कर पा रहा था. तो मैंने सोचा आज अच्छा मौका है और मैं अपने गेम प्लान पर भरोसा रखता हूं. मैं अच्छा प्रोसस और हार्ड वर्क करते रहता हूं. बाकी कुछ आपके हाथ में नहीं रहता है, सिर्फ यही आपके हाथ में रहता है. मुझे विश्वास था कि मैं यह करूंगा, जब मैंने गेम फिनिश किया तो सेलिब्रेट किया. मेरे दिमाग में था कि मैच खत्म करूं. मैच के बाद मैंने देखा का मेरा स्कोर है 72 और अपना जर्सी नंबर भी है 72. थैंक्यू'. इस मैच में तिलक ने 55 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली.
2️⃣-0️⃣ 🙌
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
Tilak Varma finishes in style and #TeamIndia register a 2-wicket win in Chennai! 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/d9jg3O02IB
मेरी बैटिंग कैसी लगी - रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई ने कहा, 'आज जब मुझे मौका मिला तो थोड़ा फन मैंने भी किया. पहले यह बताओ कि आपको मेरी बैटिंग कैसी लगी. मैं काफी दिनों से बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहा हूं. आप देख नहीं रहे हो लेकिन मैं अभ्यास कर रहा हूं'.
A game-changing flick 👌🏻
— BCCI (@BCCI) January 26, 2025
A number " 72" coincidence 🤔
a thrilling chepauk chase 🔝
..in the words of "won"der men - tilak varma & ravi bishnoi 😎
watch 🎥🔽 - by @28anand & @mihirlee_58 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
रवि ने मेरे लिए गेम आसान कर दिया - तिलक वर्मा
तिलक ने रवि के बारे में बात करते हुए कहा, 'जिस का नाम आप ले रहे हो, उसका नाम है रवि बिश्नोई. मैंने कहा भाई तू रोक लेना एक एंड से बाकी एंड से मैं देख लूंगा, लेकिन जैसे प्रोपर बल्लेबाज मारते हैं, उसने वैसा शॉट मारा. उसके बाद उसने लियाम लिगिंवस्टोन को चौका मारा और गेम मेरे लिए आसान कर दिया.