ETV Bharat / sports

टीम इंडिया के वंडर मैन तिलक वर्मा का क्या है '72' नंबर से कनेक्शन, रवि बिश्नोई ने किया खुलासा - TILAK VARMA AND RAVI BISHNOI

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत दिलाने वाले तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई ने टीम की जीत पर बात की है.

Tilak Varma and Ravi Bishnoi
तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और सूर्यकुमार यादव (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 26, 2025, 10:00 AM IST

नई दिल्ली: भारत ने चेन्नई में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड से मिले 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक वर्मा की 72 रनों की नाबाद पारी और रवि बिश्नोई के नाबाद 9 रनों के चलते 4 गेंद बाकी रहते हुए 2 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस शानदार जीत के बाद तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई ने खुलकर बात की है.

मेरा जर्सी नंबर भी है 72 - तिलक वर्मा
तिलक वर्मा ने कहा, 'मुझे गेम खत्म करने में अच्छा लगता है. साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले जम मुझे मौका मिला था, तब मैं अच्छा कर रहा था लेकिन गेम फिनिश नहीं कर पा रहा था. तो मैंने सोचा आज अच्छा मौका है और मैं अपने गेम प्लान पर भरोसा रखता हूं. मैं अच्छा प्रोसस और हार्ड वर्क करते रहता हूं. बाकी कुछ आपके हाथ में नहीं रहता है, सिर्फ यही आपके हाथ में रहता है. मुझे विश्वास था कि मैं यह करूंगा, जब मैंने गेम फिनिश किया तो सेलिब्रेट किया. मेरे दिमाग में था कि मैच खत्म करूं. मैच के बाद मैंने देखा का मेरा स्कोर है 72 और अपना जर्सी नंबर भी है 72. थैंक्यू'. इस मैच में तिलक ने 55 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली.

मेरी बैटिंग कैसी लगी - रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई ने कहा, 'आज जब मुझे मौका मिला तो थोड़ा फन मैंने भी किया. पहले यह बताओ कि आपको मेरी बैटिंग कैसी लगी. मैं काफी दिनों से बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहा हूं. आप देख नहीं रहे हो लेकिन मैं अभ्यास कर रहा हूं'.

रवि ने मेरे लिए गेम आसान कर दिया - तिलक वर्मा
तिलक ने रवि के बारे में बात करते हुए कहा, 'जिस का नाम आप ले रहे हो, उसका नाम है रवि बिश्नोई. मैंने कहा भाई तू रोक लेना एक एंड से बाकी एंड से मैं देख लूंगा, लेकिन जैसे प्रोपर बल्लेबाज मारते हैं, उसने वैसा शॉट मारा. उसके बाद उसने लियाम लिगिंवस्टोन को चौका मारा और गेम मेरे लिए आसान कर दिया.

ये खबर भी पढ़ें : तिलक वर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

नई दिल्ली: भारत ने चेन्नई में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड से मिले 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक वर्मा की 72 रनों की नाबाद पारी और रवि बिश्नोई के नाबाद 9 रनों के चलते 4 गेंद बाकी रहते हुए 2 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस शानदार जीत के बाद तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई ने खुलकर बात की है.

मेरा जर्सी नंबर भी है 72 - तिलक वर्मा
तिलक वर्मा ने कहा, 'मुझे गेम खत्म करने में अच्छा लगता है. साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले जम मुझे मौका मिला था, तब मैं अच्छा कर रहा था लेकिन गेम फिनिश नहीं कर पा रहा था. तो मैंने सोचा आज अच्छा मौका है और मैं अपने गेम प्लान पर भरोसा रखता हूं. मैं अच्छा प्रोसस और हार्ड वर्क करते रहता हूं. बाकी कुछ आपके हाथ में नहीं रहता है, सिर्फ यही आपके हाथ में रहता है. मुझे विश्वास था कि मैं यह करूंगा, जब मैंने गेम फिनिश किया तो सेलिब्रेट किया. मेरे दिमाग में था कि मैच खत्म करूं. मैच के बाद मैंने देखा का मेरा स्कोर है 72 और अपना जर्सी नंबर भी है 72. थैंक्यू'. इस मैच में तिलक ने 55 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली.

मेरी बैटिंग कैसी लगी - रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई ने कहा, 'आज जब मुझे मौका मिला तो थोड़ा फन मैंने भी किया. पहले यह बताओ कि आपको मेरी बैटिंग कैसी लगी. मैं काफी दिनों से बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहा हूं. आप देख नहीं रहे हो लेकिन मैं अभ्यास कर रहा हूं'.

रवि ने मेरे लिए गेम आसान कर दिया - तिलक वर्मा
तिलक ने रवि के बारे में बात करते हुए कहा, 'जिस का नाम आप ले रहे हो, उसका नाम है रवि बिश्नोई. मैंने कहा भाई तू रोक लेना एक एंड से बाकी एंड से मैं देख लूंगा, लेकिन जैसे प्रोपर बल्लेबाज मारते हैं, उसने वैसा शॉट मारा. उसके बाद उसने लियाम लिगिंवस्टोन को चौका मारा और गेम मेरे लिए आसान कर दिया.

ये खबर भी पढ़ें : तिलक वर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.