ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव 2025: केजरीवाल आज जारी करेंगे AAP का घोषणा पत्र, भाजपा के वादों पर भी रहेगी नजर - AAP MANIFESTO

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी.

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 27, 2025, 7:38 AM IST

Updated : Jan 27, 2025, 8:53 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) सोमवार को अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी. मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को दोपहर 12 बजे पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करेंगे. इस मैनिफेस्टो में पार्टी अपनी विजन और योजनाओं को जनता के सामने रखेगी. दिल्लीवासियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और अन्य बुनियादी सेवाओं के सुधारों के संदर्भ में कई अहम घोषणाएं की जा सकती हैं.

माना जा रहा है कि दिल्ली के मतदाताओं को साधने के लिए कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी या उनके नेताओं की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इससे पहले, शनिवार (25 जनवरी) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा का 'संकल्प पत्र पार्ट-3' जारी किया, जिसमें दिल्ली को विकसित करने के कई बड़े वादे किए गए थे.

भाजपा के मुख्य वादे:

  • रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक मदद देंगे.
  • 1700 अनधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक देंगे.
  • यमुना रिवर फ्रंट का विकास किया जाएगा.
  • आयुष्मान भारत योजना के साथ 5 लाख रुपये तक और मुफ्त इलाज मिलेगा.
  • युवाओं को 50,000 सरकारी नौकरियां देंगे.
  • 13,000 बसों को ई-बस में बदला जाएगा.
  • सील दुकानों को छह महीने में खोलने का वादा किया है.
  • श्रमिकों को 5 लाख का दुर्घटना बीमा मिलेगा

भाजपा ने साधा केजरीवाल पर निशाना: भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर वादे पूरे न करने के आरोप लगाए हैं. अमित शाह ने मेनिफेस्टो जारी करने के दौरान कहा था कि केजरीवाल सरकार ने पिछले चुनावों में किए गए कई वादे अधूरे छोड़ दिए. उन्होंने कहा केजरीवाल ने कहा था कि वे सरकारी बंगला नहीं लेंगे, लेकिन 51 करोड़ रुपये खर्च करके एक भव्य बंगला बनवा लिया.

जनता के लिए चुनावी वादों की जंग: दिल्ली विधानसभा चुनावों में इस बार भाजपा और आप के बीच सीधी टक्कर नजर आ रही है. भाजपा ने जहां बड़े पैमाने पर विकास कार्यों और रोजगार के वादे किए हैं, वहीं आम आदमी पार्टी अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों और मुफ्त योजनाओं के दम पर मैदान में उतरी है.

बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा. नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी. दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं. इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है, जबकि 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं. दिल्ली में प्रमुख रूप से भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला है. इन सब के बीच सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) सोमवार को अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी. मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को दोपहर 12 बजे पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करेंगे. इस मैनिफेस्टो में पार्टी अपनी विजन और योजनाओं को जनता के सामने रखेगी. दिल्लीवासियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और अन्य बुनियादी सेवाओं के सुधारों के संदर्भ में कई अहम घोषणाएं की जा सकती हैं.

माना जा रहा है कि दिल्ली के मतदाताओं को साधने के लिए कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी या उनके नेताओं की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इससे पहले, शनिवार (25 जनवरी) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा का 'संकल्प पत्र पार्ट-3' जारी किया, जिसमें दिल्ली को विकसित करने के कई बड़े वादे किए गए थे.

भाजपा के मुख्य वादे:

  • रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक मदद देंगे.
  • 1700 अनधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक देंगे.
  • यमुना रिवर फ्रंट का विकास किया जाएगा.
  • आयुष्मान भारत योजना के साथ 5 लाख रुपये तक और मुफ्त इलाज मिलेगा.
  • युवाओं को 50,000 सरकारी नौकरियां देंगे.
  • 13,000 बसों को ई-बस में बदला जाएगा.
  • सील दुकानों को छह महीने में खोलने का वादा किया है.
  • श्रमिकों को 5 लाख का दुर्घटना बीमा मिलेगा

भाजपा ने साधा केजरीवाल पर निशाना: भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर वादे पूरे न करने के आरोप लगाए हैं. अमित शाह ने मेनिफेस्टो जारी करने के दौरान कहा था कि केजरीवाल सरकार ने पिछले चुनावों में किए गए कई वादे अधूरे छोड़ दिए. उन्होंने कहा केजरीवाल ने कहा था कि वे सरकारी बंगला नहीं लेंगे, लेकिन 51 करोड़ रुपये खर्च करके एक भव्य बंगला बनवा लिया.

जनता के लिए चुनावी वादों की जंग: दिल्ली विधानसभा चुनावों में इस बार भाजपा और आप के बीच सीधी टक्कर नजर आ रही है. भाजपा ने जहां बड़े पैमाने पर विकास कार्यों और रोजगार के वादे किए हैं, वहीं आम आदमी पार्टी अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों और मुफ्त योजनाओं के दम पर मैदान में उतरी है.

बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा. नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी. दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं. इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है, जबकि 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं. दिल्ली में प्रमुख रूप से भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला है. इन सब के बीच सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 27, 2025, 8:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.