पटना: बिहार में मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है. बिहार का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री लुढ़क गया है. दो जिला कोल्ड वेव की चपेट में रहा. 26 से 27 दिसंबर तक तीन जिलों में शीतलहर और कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में ठंड का अलर्ट: 26 जनवरी को पूर्वी और पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज में येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी चंपारण, मधुबनी और दरभंगा में शीतलहर को लेकर चेतावनी है. 27 जनवरी तक इन इलाकों में शीत लहर का प्रकोप देखने को मिलेगा.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/8aISAKzoeV
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 25, 2025
कोहरा को लेकर अलर्ट: पूर्वी और पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज में घना कोहरा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि 26 जनवरी को सुबह में धूप निकले से थोड़ी राहत मिली लेकिन कनकनी बरकरार है.
इन जिलों में ज्यादा ठंड: शनिवार को बिहार के मोतिहारी और समस्तीपुर के पूसा में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी. पछुआ हवा के कारण कनकनी ज्यादा रही. मोतिहारी और समस्तीपुर दोनों जिलों में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मधेपुरा, छपरा, भोजपुर, सासाराम, अरवल, नालंदा, मुंगेर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में 5 डिग्री से ज्यादा तापमान लुढ़का.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/c6jBJhXlaj
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 25, 2025
कल कैसा रहेगा मौसम: 27 जनवरी को मौसम कैसा रहेगा, इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है. राज्य के अधिकांश भाग में न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री तक गिरेगा. 6 से 12 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. पटना, बक्सर, भोजपुर, गय, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, नवादा, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर में तेज पछुआ हवा चल सकती है. 24 घंटे के दैरान मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है.
अगले 2 दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान (25 जनवरी 2025 )।
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) January 25, 2025
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर-0612-2294204/205
टोल फ्री नंबर - 1070.@IPRDBihar @BSDMA#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/vYHjs1ndUl
यह भी पढ़ें: बिहार के 11 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट, जानिए गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मौसम?