भागलपुर: गोपालपुर से जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. गणतंत्र दिवस पर नवगछिया अनुमंडल के कचहरी मैदान में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में कुर्सी को लेकर वह भड़क गए. कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने अपनी कुर्सी उपलब्ध न होने पर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्होंने अन्य लोगों की कुर्सियां खींचने की कोशिश की. उनके इस व्यवहार ने वहां मौजूद अधिकारियों, आम जनता और कार्यकर्ताओं को भी असहज कर दिया.
अधिकारियों ने शांत कराया मामला: घटनाक्रम के दौरान विधायक की नाराजगी को संभालने के लिए अनुमंडल मे कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार और एसडीपीओ ओम प्रकाश ने फौरन हस्तक्षेप किया. दोनों अधिकारियों ने स्थिति को काबू में करते हुए विधायक के लिए मंच के बाहर विशेष कुर्सी और सोफे की व्यवस्था कराई. इसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं, पास बैठे बीजेपी जिलाध्यक्ष को उन्होंने उठाकर पीछे भेज दिया.
बीजेपी जिलाध्यक्ष पर भड़के गोपाल मंडल: असल में गणतंत्र दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया था. जहां पहली कतार में विधायक गोपाल मंडल बैठे थे. उनके बगल वाली सीट पर नवगछिया बीजेपी जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह भी बैठे थे. उसको देखते ही जेडीयू विधायक भड़क गए. उन्होंने उनको उठाते हुए कहा कि जाकर पीछे बैठो. तुमलोगों की सीट पीछे रहती है तो आगे क्यों बैठ जाते हो? गोपालपुर विधायक तमतमाते हुए कहते हैं 'आदत से लाचार है ये लोग'.
"जहां बैठते हैं, वहां बैठिये. फिर आ गया. पीछे जाओ. ऐ पीछे जाइये. अरे आप पीछे जाइये ना. आदत से लाचार है ये लोग. कोई कुर्सी रखता नहीं है. हम बोले थे कि 10 कुर्सी खाली रखो."- गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक, गोपालपुर
जेडीयू कार्यकर्ता भी असहज: मामले को लेकर जेडीयू कार्यकर्ता योगेंद्र मंडल ने बताया कि आज के दिन विधायक को इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए. सभी लोगों को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आमंत्रित किया गया था. गणतंत्र दिवस पर सभी लोग अपना कर्तव्य, देश के प्रति सच्ची निष्ठा रखने का संकल्प लेते हैं. लिहाजा इस मौके पर उनको ऐसा नहीं करना चाहिए.
"विधायक जी को ऐसा नहीं करना चाहिए. इस मौके पर आम आदमी भी देश की जय-जयकार करते हैं. विधायक तो सरकार में शामिल हैं. फिर भी इस तरह का किया, जिससे कि कार्यक्रम में व्यवधान हुआ. विधायक जी संवैधानिक पद पर हैं, उन्हें अपने संवैधानिक पद का भी ख्याल रखना था."- योगेंद्र मंडल, जेडीयू कार्यकर्ता
आरजेडी से साधा निशाना: कार्यक्रम में शामिल होने आए आरजेडी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोइनुद्दीन ने कहा कि विधायक का बर्ताव गलत था. उन्होंने कहा कि उनको ऐसा नहीं करना चाहिए था, क्योंकि देश संविधान का 76वां सालगिरह मना रहा था. विधायक के साथ-साथ आम लोगों को भी अधिकार है कि वह कार्यक्रम में गर्व के साथ शरीक हो.
"विधायक जी को तो लोगों को देखना था. सभी को बैठने बैठने में मदद करना था लेकिन ठीक इसके उलट वह अपनी कुर्सी के लिए लड़ाई पर उतर आए और गाली-गलौज की. यह अशोभनीय है. वह तो ऐसी हरकत के लिए पहले भी चर्चा में रहे हैं."- मोहम्मद मोइनुद्दीन, जिला अध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा, आरजेडी
पहले भी विवादों में रहे हैं गोपाल मंडल: यह पहली बार नहीं है, जब विधायक गोपाल मंडल इस तरह की घटनाओं में शामिल हुए हैं. 2023 के गणतंत्र दिवस पर भी नवगछिया पुलिस लाइन में सोफे पर बैठने को लेकर उनका विवाद हुआ था. विवादों के कारण उनकी छवि पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
'मुसलमान 20 बच्चा पैदा करे तो हिंदुओं को किसने रोका है?', JDU विधायक का बेतुका बयान
'बिहार में बहुत मरता है, एक-दो धरना देते मर जाएगा तो..', प्रशांत किशोर पर गोपाल मंडल के विवादित बोल
'एसपी दबंगों संग दारू पीता है, IAS-IPS सुनता नहीं' जेडीयू सम्मेलन में बोले गोपाल मंडल