World Tribal Day : धनरूआ में भुईयां समाज के लोगों ने पारंपरिक गीतों पर नाचकर मनाया उत्सव - धनरुआ में मना विश्व आदिवासी दिव
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: देशभर में सोमनार यानी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर पूरे में आदिवासी जनजाति अपनी सभ्यता संस्कृति एवं उत्थान को लेकर ये उत्सव के तौर पर मना रहे हैं. ऐसे में राजधानी पटना (Patna) से सटे धनरूआ के कोल्हाचक में अखिल भारतीय भुईयां समाज के लोग आदिवासी दिवस के मौके पर एकजुट होकर आदिवासी दिवस मनाया