ये हैं विवेक! MNC को छोड़ चीर डाली नदी की धार - pilot channel
🎬 Watch Now: Feature Video
सरकारी लेट लतीफी के कारण नरकटियागंज प्रखंड के रहने वाले विवेक सिंह ने कुछ ऐसा कर दिया कि आज पूरे जिले में उनकी चर्चा हो रही है. गांधी की कर्मभूमि गौनाहा प्रखंड में जो काम वर्षों में सरकारी तंत्र नहीं कर सका, उसे विवेक सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से महज 10 दिनों में पूरा कर दिखाया. दरअसल, नरकटियागंज प्रखंड के लोग कई सालों से पंडई नदी में होने वाले कटाव से परेशान थे. इसके लिए उन्होंने कई बार सरकार से गुहार भी लगाई लेकिन कोई मदद नहीं मिली. अंत में इस काम को विवेक सिंह ने कर दिखाया. विवेक सिंह ने वहां के गौनाहा प्रखंड के किसानों की मदद से पंडई नदी की धार को चीर कर महज 10 दिनों में पायलट चैनल का निर्माण करा लिया है.