'जवाब दीजिए नेता जी' कार्यक्रम में बोले विजय खेमका, इस बार जीते तो पूर्णिया सदर को बनाएंगे मॉडल विधानसभा
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही सियासी समर 2020 का संखनाद हो चुका है. आगामी 7 नवंबर को जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होना है. वहीं वोटिंग से ठीक पहले नेतागण एक बार फिर वायदों के पिटारे लिए जनता-जनार्दन के बीच पहुंच रहे हैं, तो दूसरी तरफ वोटर भी पिछला हिसाब-किताब लेकर तैयार है. लिहाजा इसी कड़ी में जनता के सवालों के साथ ईटीवी भारत की टीम 'जवाब दीजिए नेता जी' कार्यक्रम की कड़ी में सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजय खेमका से बातचीत की. सदर सीट से भाजपा विधायक विजय खेमका 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी इंदू सिन्हा को हराकर पहली बार विधायक बने थे. वहीं इस बार फिर पार्टी ने उनपर भरोसा दिखाते हुए उन्हें मैदान में उतारा है. हालांकि बदले समीकरण के बीच इस बार सदर से उनकी डगर काफी मुश्किलों भरी साबित होने वाली है. बतौर एनडीए प्रत्याशी जहां विजय खेमका दोबारा चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं तो वहीं महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी इंदू सिंहा उनके खिलाफ चुनावी मैदान में हैं.