किचेन गार्डेन में उपजी सब्जियों का मिडे मिल में हो रहा उपयोग, बच्चे भी सीख रहे गुर - गया में सरकारी स्कूलों में सब्जी की खेती
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में बागवानी करवाई गई है. इस बागवानी में उपजी सब्जियों को को मिडे मिल के खाने में उपयोग किया जाएगा. गया जिले के नगर प्रखंड स्थित शेरपुर प्राथमिक विद्यालय में पिछले दो सालों से किचेन गार्डेन के तहत बागवानी की जा रही है. इस बागवानी की देख रेख स्कूल की रसोईयां करती हैं. इसके साथ ही शिक्षक छात्रों को फल और सब्जी की खेती के बारे में जानकारी भी देते हैं.