गया: जिला पुलिस ने हाईटेक चोरी के मामले का किया खुलासा, बंगाल CID टीम के साथ मिलकर की छापेमारी - theft case disclosed
🎬 Watch Now: Feature Video
गया: जिला पुलिस ने एक चोरी के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने बोधगया थाना क्षेत्र के गोदाम रोड स्थित राईन ट्रेडर्स दुकान में छापेमारी कर चोरी का 54 बंडल रिंग छड़ बरामद किया गया. इस चोरी की घटना को ट्रक मालिक के सहयोग से अंजाम दिया गया था. मामले पर बोधगया थाना प्रभारी का कहना है कि यह मामला बंगाल से जुड़ा हुआ है. छह माह पूर्व आसनसोल से नेपाल जा रहे छड़ की ट्रक मालिक के मिली भगत से रास्ते में ही सौदा कर दिया गया और मालिक को गुमराह करने के लिए इसे चोरी का मामला बताया. इस मामले में ट्रक मालिक की निशानदेही पर पश्चिम बंगाल सीआईडी की टीम के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है.