किशनगंज: 'मैं पानी पीते ही बेहोश हो गयी. जब होश आया तो पता चला कि मेरे साथ गलत हुआ है. इसके बाद कई बार शादी का वादा कर मेरे साथ गलत काम किया गया.' ऐसा बिहार पुलिस की एक महिला कांस्टेबल का कहना है. हैरानी की बात है कि जिसपर आरोप लगा है वह आरोपी भी पुलिस विभाग का में ही सिपाही चालक है. इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग की बदनामी हो रही है.
12 साल से चल रहा था सिलसिला: दरअसल, मामला किशनगंज पुलिस से जुड़ा है. महिला थाना में पदस्थापित महिला कांस्टेबल ने पुलिस विभाग के चालक पर योन शोषण का आरोप लगाया है. कांस्टेबल का कहना है कि आरोपी ने धोखे से पहले उसके साथ गलत किया फिर शादी की बात कह बार-बार योन शोषण करता रहा. यह सिलसिला पिछले 12 साल से चल रहा था.
पुलिस सहायता, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और महिलाओं को मिलने वाली सुरक्षित सफर सुविधा से संबंधित किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए 112 डायल करें।
— Bihar Police (@bihar_police) December 21, 2024
.
.#BiharPolice #Dial112 #emergency #ambulance #fireservice #सुरक्षित_सफर_सुविधा #Bihar #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/T6GRsA1eFW
खगड़िया में हुई थी जान पहचान: पीड़िता कांस्टेबल ने महिला थाना में ही पुलिस विभाग के चालक पर एफआईआर दर्ज करायी है. उसने बताया कि वह 13 साल पूर्व 2011 में खगड़िया जिले में तैनात हुई थी. ड्यूटी के दौरान उसकी पहचान पुलिस विभाग के ही चालक सिपाही से हुई थी. इसके बाद वह अलग-अलग नंबर से फोन करता था और शादी करने के लिए कहता था. पीड़िता उसकी बातों को इग्नोर कर रही थी.
चालक को देखते ही उड़ गए थे होश: करीब एक साल तक आरोपी सिपाही ने पीछा किया. 2012 के फरवरी महीने की घटना है. महिला कांस्टेबल ने बताया कि उस दिन उसकी ड्यूटी खत्म हो गयी थी. वह घर जाने के लिए पुलिस लाइन से एक गाड़ी मंगवाया था. जब गाड़ी आयी तो वह हैरान रह गयी. उस गाड़ी का चालक वही सिपाही था जो पिछले एक साल से परेशान कर रहा था.
मजबूरी का उठाया फायदा: कुछ देर के लिए कांस्टेबल हैरान रह गयी लेकिन मजबूरी के कारण उसी गाड़ी में उसे घर जाना पड़ा. रास्ते में आरोपी सिपाही ने कांस्टेबल को पानी पीने के लिए दिया. उसने बताया कि पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गयी. होश में आते ही लगा कि 'मेरे साथ कुछ गलत हुआ है.' जब कांस्टेबल से इस बारे में सिपाही से बात की तो उसने किसी को कुछ नहीं कहने और शादी कर लेने की बात कही. कांस्टेबल का कहना है कि उस दौरान वह लोकलाज के कारण चुप रही.
"2011 में जान पहचान हुई थी. बार बार फोन कर शादी करने के लिए कहा था. 2012 में घर जाने के दौरान रास्ते में पानी पिलाकर बेहोश किया और मेरे साथ गलत किया. होश में आने के बाद पता चला तो शादी ही बात कहकर टाल दिया. इसके बाद बार-बार मेरा शोषण करता रहा." -महिला कांस्टेबल
शादी की बात पर मारपीट: कांस्टेबल का आरोप है कि इस घटना के बाद सिपाही चालक का मनोबल बढ़ गया. शादी के नाम पर पिछले 12 साल से लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब कांस्टेबल शादी की बात करता तो वह टाल देता था. यहां तक की शादी कहने की बात सुनकर कांस्टेबल के साथ मारपीट की भी बात करता था. इसी बीच महिला का तबादला किशनगंज जिले में हो गया.
'हत्या की धमकी': कांस्टेबल ने कहा कि कुछ दिन सिपाही शांत रहा लेकिन फिर उसका आना जाना किशनगंज शुरू हो गया. किराए के मकान में पीड़िता के साथ संबंध बनाता रहा. एक बार फिर कांस्टेबल ने शादी की बात की तो मारपीट करते हुए धमकी दी. यही नहीं आरोपी के भाई-बहन के द्वारा भी मारपीट की गयी. और हत्या की धमकी मिली. धमकाते हुए कहा कि 'अगर केस करोगी और मैं जेल जाउंगा तो तुझे भी मार दूंगा.' कांस्टेबल ने एसपी से सुरक्षा की मांग की है.
"हेड क्वार्टर डीएसपी को मामले की जांच का आदेश दिया गया है. यह भी जांच की जा रही है की सरकारी कर्तव्य के दौरान ऐसा मामला प्रतीत हुआ है या निजी मामलों से. मामला सत्य पाए जाने पर सक्षम प्राधिकार से स्वीकृति लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी." -सागर कुमार, एसपी, किशनगंज
24 घंटे मदद के लिए पुलिस तैयार: पुलिस विभाग में इस तरह का मामला सामने आने के बाद सवाल उठने लगा है. हालांकि पुलिस विभाग की ओर से महिला की सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी आपात स्थिति और शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. छेड़छाड़, शोषण, छिनतई आदि की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. पुलिस विभाग की ओर से यह सुविधा 24 घंटे है. तत्काल सेवा की भी व्यवस्था की गयी है. इसके लिए पुलिस बल की भी तैनाती है.
यहां भी शिकायत कर सकते हैं-
डायल 122
बिहार पुलिस महिला सुरक्षा नंबर: 7827-170-170
स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन नंबर - 04424640050 (24x7 उपलब्ध)
iCall, TISS (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज) - 9152987821
ईमेल - icall@tiss.edu
फेसबुक - iCALL Psychosocial Helpline
एक्स - @iCALLhelpline
NIMH हेल्पलाइन : 988
यह भी पढ़ें: