राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने की जनता से लॉक डाउन को सफल बनाने की अपील - प्रवासी मजदूर
🎬 Watch Now: Feature Video
बगहा : पूरा विश्व कोरोना संक्रमण जैसे भयंकर महामारी से जूझ रहा है. सभी देशों ने कोरोना संक्रमण के इस चुनौतियों से निपटने के लिए अलग अलग कारगर तरीका अपनाया है. भारत सरकार ने भी लॉक डाउन किया है और मंगलवार को लॉक डाउन का 8 वां दिन है. अभी 13 दिन और लॉक डाउन रहेगा. राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने ईटीवी भारत के जरिये देश के लोगों से लॉक डाउन को सफल बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि लॉक डाउन पीएम मोदी की ओर से सबके हित में लिया गया अहम फैसला है. आम जनता से निवेदन है कि इस लॉक डाउन को पूरी तरह से सफल बनाएं. खासकर प्रवासी मजदूर देश के विभिन्न राज्यों में जहां-जहां भी हैं. वो वही रुके और खुद को सुरक्षित रखें.