हैदराबाद: बॉलीवुड बीत कई साल से बुरे दौर से गुजर रहा है. सालभर हजारों फिल्म रिलीज होने के बाद भी कुछ ही फिल्में हिट पा रही हैं. बॉलीवुड में फ्लॉप फिल्मों की भरमार होती जा रही है. एक हिट फिल्म देने के लिए शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे स्टार के भी पसीने छूट रहे हैं. हालांकि शाहरुख कमबैक कर चुके हैं, लेकिन सलमान खान को अब बड़ी हिट की जरुरत है. ऐसे में स्टारकिड्स के लिए फिल्म को हिट कराना बड़ा मुश्किल होता जा रहा है. स्टारकिड्स के खाते में फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. इसमें एक फिल्म तो ऐसी है, जिसके फ्लॉप होने के बाद ओटीटी वालों ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने से मना कर दिया था.
बॉक्स ऑफिस पर पिटी फिल्म
बता दें, 3 नवंबर 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म का ना द लेडी किलर है, जिसे बनाने में 45 करोड़ रुपये की लागत आई थी. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ने महज 37 हजार रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता भी पूरा नहीं कर पाई थी. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटने के बाद इसे किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं मिली थी
किसने बनाई थी फिल्म?
द लेडी किलर के डायरेक्टर अजय बहल थे. अजय बहल सेक्शन 375, बीए पास और ब्लर जैसी फिल्में बना चुके हैं. फिल्म द लेडी किलर के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, साहिल मीरचंदानी, कृष्ण कुमार, शैलेष आर सिंह और शैलेष सिंह थे. फिल्म दे लेडी किलर का वितरण रवीना टंडन के पति अनिल थडानी ने किया था. द लेडी किलर की कहानी एक छोटे से गांव में रहने वाले प्लेबॉय राजेंद्र जोशी (अर्जुन कपूर) की है, जो नैनीताल में एक फार्मेसी चलाता है, जब वह आर्थिक संकट में पड़ता है, तो उसकी मुलाकात एक खतरनाक महिला (भूमि पेडनेकर) से होती हैं, जो पहले से ही एक महाराज के साथ रिलेशन में होती है. इस बीच एक मर्डर होता है और फिल्म की पूरी कहानी बदल जाती है.