बिहार का असर UP में: अखिलेश हैं कृष्ण तो नीतीश, सुमो, रामविलास बने भ्रष्टाचारी - samajwadi party postar nitish kumar
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: सपा कार्यालय पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यालय में मौजूद रहे. कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव का कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाया है, जिसमें उन्हें भगवान कृष्ण का अवतार बताया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी के विनाशक के रूप में दर्शाया गया है. पार्टी कार्यकर्ता कह रहे हैं कि अखिलेश यादव इस युग में भगवान कृष्ण के अवतार हैं और सीएम योगी उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर रहे हैं. बिहार से आए इन कार्यकर्ताओं ने जो पोस्टर लगाया है. उसमें नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी का भी चित्र लगा है, जिसमें उन्हें बिहार को बर्बाद करने वाला बताया गया है.