गयाजी में 16वें दिन अक्षयवट में पिंडदान करने की है परंपरा, जानें क्या है मान्यता - पूरे संसार में केवल पांच अक्षयवट
🎬 Watch Now: Feature Video
मोक्षनगरी गयाजी में आज पिंडदान का 16वां दिन है. इस अमावस्या तिथि को अक्षय वट तीर्थ में श्राद्ध करते हैं. पूरे संसार में केवल पांच अक्षयवट हैं. जिसमें से एक अक्षयवट गयाजी में है. अक्षयवट में खोआ से पिंडदान करने की परंपरा है. ऐसी मान्यता है कि यहां पिंडदान करने से पितर को सनातन अक्षय ब्रह्नलोक की प्राप्ति होती है. देखें वीडियों: