तिलकुट की सौंधी महक से गुलजार हुआ पालीगंज बाजार, बिक्री पर दुकानदारों की टिकी उम्मीद - पालीगंज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना से सटे पालीगंज बाजार इन दिनों बन रहे तिलकुट की सौंधी खुशबू से पूरा बाजार गुलजार हो रहा है. मकर संक्रांति पर्व की तैयारीयों को लेकर बाजारों में हर तरफ रंग बिरंगे तिलकुट की दुकानें सजी हैं. मकर संक्रांति में अब कुछ ही दिन बचे हैं. अब लोग तिलकुट की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.