भागलपुर JDU प्रत्याशी अजय मंडल ने जीत की किया दावा, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं - एनडीए
🎬 Watch Now: Feature Video
17वीं लोकसभा के चुनाव की घोषणा के बाद भागलपुर संसदीय क्षेत्र से जदयू के अजय मंडल को एनडीए के प्रत्याशी के तौर पर खड़ा किया गया है. गंगोत्री मंडल समुदाय से आने वाले अजय मंडल इसके पहले एक बार कहलगांव विधानसभा से और दो बार नाथनगर विधानसभा से चुनाव जीत चुके हैं.