अब मुजफ्फरपुर जंक्शन का शान बढ़ाएगा 100 फीट का तिरंगा - शेष कपड़े से बना झंडा आंधी तक को झेलने की क्षमता रखेगा
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सौ फीट का तिरंगा झंडा लगाया गया. इस झंडे को कोलकाता के एक निजी कंपनी ने तैयार किया है. यह झंडा 30 फीट लम्बा और 20 फीट चौड़ा है.