हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में रहने वाले लोगों के दिलो में बिरयानी का राज अभी भी कायम है. हैदराबाद की जनता को बिरयानी कितनी पसंद है, उसका अंदाजा मंगलवार को जारी स्विगी की सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट से लगाया जा सकता है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2024 में हैदराबादियों ने 1.57 करोड़ बिरयानी का ऑर्डर दिया है. इतना ही नहीं बिरयानी को लेकर लोगो की दिवानगी इस साल हुए टी20 विश्वकप के दौरान भी देखने को मिले, जहां लोग बिरयानी खाने के अपने जुनून को अगले स्तर पर ले गए.
टी20 क्रिकेट विश्वकप 8 लाख से ज्यादा बिरयानी के ऑर्डर
रिपोर्ट के अनुसार टी20 क्रिकेट विश्व कप के दौरान हैदराबादियों ने 8,69,000 चिकन बिरयानी के ऑर्डर दिए. सालाना फूड ट्रेंड 'हाउ इंडिया स्विगी' ने संकेत दिया कि हैदराबाद में हर मिनट 34 बिरयानी का ऑर्डर दिया गया. इस दौरान चिकन बिरयानी की सबसे ज्यादा मांग रही.
97.21 लाख प्लेट ऑर्डर
रिपोर्ट में कहा गया की लोगों ने कुल 97.21 लाख प्लेट बिरयानी के ऑर्डर किए गए. यानी साल भर में हर मिनट 21 चिकन बिरयानी का ऑर्डर दिया गया. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है पहली बार स्विगी का इस्तेमाल करने वालों ने सालभर में 4,46,000 चिकन बिरयानी ऑर्डर करके इस डिश का स्वाद चखा.
चिकन शावरमा के भी मिले ऑर्डर
खाने के शौकीनों की पसंदीदा चीजों में पिज्जा पार्टी शामिल है, जिसपर सालभर में लोगों ने 30,563 रुपये खर्च किए. हैदराबाद में सबसे ज़्यादा चिकन शावरमा का ऑर्डर दिया गया, उसके बाद चिकन रोल और चिकन नगेट का नंबर आता है.
नाश्ते में डोसा रहा लोगों की पहली पसंद
डोसा लोगों के लिए नाश्ते का मुख्य हिस्सा रहा और नाश्ते में प्याज डोसा खाने के मामले में भी देश में पहले स्थान पर है. कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुबह-सुबह 17.54 लाख ऑर्डर के साथ बिना प्याज वाला डोसा सबसे ज़्यादा ऑर्डर किया जा रहा है.