हैदराबाद: ये साल मनोरंजन जगत के लिए धमाकेदार रहा. एक तरफ जहां सीक्वल फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े वहीं कई सरप्राइजिंग कैमियो ने दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं हर साल की तरह इस बार भी पुराने गानों के रीमेक वर्जन बनाए गए. जिनमें से कुछ धमाकेदार निकले तो कुछ पर दर्शकों के मिक्स रिएक्शन देखने को मिले. चोली के पीछे से लेकर मेरे महबूब मेरे सनम और सात समंदर पार जैसे गानों के रीमेक सुनने वालों की जुबां पर फिर से चढ़ गए लेकिन नए सुर और ताल के साथ. तो चलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही रीमेक गानों की लिस्ट जिनके साथ आप अपने क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को धमाकेदार बना सकते हैं.
सजना वे सजना
करीना कपूर की फिल्म चमेली का सजना वे सजना उस वक्त के सबसे पॉपुलर गानों में से एक था. सुनिधी चौहान की आवाज में यह आज भी युवाओं की पसंद है और इस साल इस गाने का रीमेक बनाया गया जो जिसने पुरानी यादें ताजा कर दीं. इसमें शहनाज गिल को कास्ट किया गया है.
चोली के पीछे
फिल्म खलनायक का हिट सॉन्ग चोली के पीछे उस वक्त काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने में माधुरी को कोरियोग्राफ किया गया था जिन्होंने अपने डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया था. अब इस गाने के रीक्रिएट वर्जन में करीना को कास्ट किया गया. जो कि उनकी इसी साल रिलीज हुई फिल्म क्रू में फिल्माया गया है. क्रू में उनके साथ कृति सेनन और तब्बू लीड रोल में थीं.
आज की रात
स्त्री 2 के इस गाने को लोगों ने इस साल खूब प्यार दिया, इस साल हुई हर पार्टी-शादी में इस गाने पर धमाल मचाया गया. लेकिन इसके सिंगर्स ने खुद खुलासा किया कि यह गाना एक गजल का रीक्रिेट वर्जन है. सचिन-जिगर ने कहा कि तबले की थाप के साथ हम आज भी इसे गजल वर्जन में गा सकते हैं. हालांकि इस गाने में तमन्ना भाटिया को कोरियोग्राफ किया गया जिन्होंने अपने डांस से महफिल लूट ली.
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस साल रिलीज हुई फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक गाने का ही टाइटल है. इसी टाइटल के साथ गाना भी बनाया गया. इस गाने का ओरिजिनल वर्जन राघव ने गाया है. दोनों ही गानों को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया.
अंखियां दे कोल
कृति सेनन और काजोल की दो पत्ती का गाना अंखियां दे कोल इसी टाइटल के पंजाबी फोक सॉन्ग का रीमेक है जिसमें ओरिजिनल गाने को रेशमा ने गाया है. वहीं रीमेक को शिल्पा राव ने गाया है. इस गाने को भी ऑडियंस ने काफी पसंद किया.
मेरे महबूब मेरे सनम
विक्की कौशल, तृप्ति डीमरी और एमी विर्क की बैड न्यूज में इस गाने को नई बीट के साथ रीक्रिएट किया गया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. ओरिजिनल वर्जन को अनु मलिक, जावेद, उदित नारायण और अल्का याग्निक ने अपना कंपोजिशन और आवाज दी थी. वहीं रीक्रिएट वर्जन में भी ओरिजिनल सिंगर्स है लेकिन साथ में डीजे चेतस ने अपनी बीट का तड़का लगाया है.