ETV Bharat / bharat

जालंधर-जम्मू NH पर तेज रफ्तार बस पलटी, 26 घायल, 5 यात्रियों की हालत गंभीर - BUS OVERTURNS

जालंधर-पठानकोट एनएच पर निजी बस के पलट जाने से 26 यात्री घायल हो गए. घायलों में पांच की स्थिति गंभीर है.

high speed bus overturned
तेज रफ्तार बस पलटी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 11 hours ago

होशियारपुर: जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार एक निजी बस के पलट जाने से 26 यात्री घायल हो गए. घायलों में पांच की हालत गंभीर है.

बताया जाता है कि बस टांडा उर्मुर से कुछ दूर आगे जाने पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई. बस जिस स्थान पर पलटी, वहां पर एक नाले का पानी भरा होने से यात्रियों को ज्यादा चोट नहीं आई.

इस हादसे में 10 महिलाएं, 2 छोटे बच्चों समेत 26 लोग घायल हो गए. घायलों को टांडा के को दसूया के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पांच लोगों को होशियारपुर रेफर कर दिया गया.

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों व राहगीरों ने तुरंत लोगों को बस से बाहर निकाला. साथ ही एंबुलेंस सहित प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई. इससे जहां पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को टांडा सिविल अस्पताल पहुंचाया. यहां पर कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी.

हालांकि कई यात्रियों के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं और उन्हें टांडा रेफर कर दिया गया. इस बारे में टांडा के थाना प्रभारी गुरविंदरजीत सिंह ने बताया कि हादसा बस की ओवर स्पीड के कारण हुआ.

उन्होंने बताया कि यात्रियों ने बस चालक को तेज गति से चलाने के लिए टोका भी था, वहीं चालक भी इस बस को पहली बार चला रहा था. फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया गया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें- सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई लग्जरी बस, 6 की मौत, कई घायल

होशियारपुर: जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार एक निजी बस के पलट जाने से 26 यात्री घायल हो गए. घायलों में पांच की हालत गंभीर है.

बताया जाता है कि बस टांडा उर्मुर से कुछ दूर आगे जाने पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई. बस जिस स्थान पर पलटी, वहां पर एक नाले का पानी भरा होने से यात्रियों को ज्यादा चोट नहीं आई.

इस हादसे में 10 महिलाएं, 2 छोटे बच्चों समेत 26 लोग घायल हो गए. घायलों को टांडा के को दसूया के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पांच लोगों को होशियारपुर रेफर कर दिया गया.

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों व राहगीरों ने तुरंत लोगों को बस से बाहर निकाला. साथ ही एंबुलेंस सहित प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई. इससे जहां पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को टांडा सिविल अस्पताल पहुंचाया. यहां पर कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी.

हालांकि कई यात्रियों के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं और उन्हें टांडा रेफर कर दिया गया. इस बारे में टांडा के थाना प्रभारी गुरविंदरजीत सिंह ने बताया कि हादसा बस की ओवर स्पीड के कारण हुआ.

उन्होंने बताया कि यात्रियों ने बस चालक को तेज गति से चलाने के लिए टोका भी था, वहीं चालक भी इस बस को पहली बार चला रहा था. फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया गया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें- सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई लग्जरी बस, 6 की मौत, कई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.