VIDEO : देखिए किस तरह 13 सेकेंड में हो गयी मोबाइल की चोरी, सोते रह गए 'साहब' - ईटीवी बिहार न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
एक बहुत पुरानी कहावत है, नजर हटी और दुर्घटना घटी... हां तो जनाब... पलक भी झपकाते हैं तो जरा सोच समझकर झपकाइएगा... कहीं ऐसा ना हो जाए... पलक झपके और सामान गायब... दरअसल झपकी की बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि जो वीडियो सामने आया वह तो यही दर्शाता है. ये वीडियो बगहा का है. जहां एक दुकानदार के पलक झपकते ही उसका मोबाइल गायब हो जाता है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है, हालांकि चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. मामला बिहार के पश्चिम चंपारण का है.