भागलपुरः छठ के सूपों को मंजूषा पेंटिंग से सजा रहे कलाकार - chhath puja 2020 in bhagalpur
🎬 Watch Now: Feature Video
भागलपुर: लोक आस्था का महापर्व छठ में सूप को विशेष रूप से सजाने की परंपरा है. भागलपुर के मंजूषा कलाकार सूपों पर मंजूषा पेंटिंग कर इसे एक अलग ही टच दे रहे हैं. कलाकार सूप पर भगवान सूर्य, बेलपत्र और फूल-पत्ति बना कर इसे आकर्षक बना लरे हैं. मंजूषा पेंटिंग वाले सूपों की मांग भी खूब हो रही है.