Live Video: देखते ही देखते तेज धारा में बह गया युवक, वीडियो बनाने वाले समझे कि वो मर गया लेकिन... - गोपालगंज बाढ़ 2021
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज: गंडक नदी में आई उफान के चलते बिहार के गोपालगंज जिले के लोगों को फिर से बाढ़ की विभीषिका का सामना करना पड़ रहा है. करीब 42 गांवों में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. सड़कों पर कई फीट पानी बह रहा है. इसके चलते गांव के लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क पार करना पड़ रहा है. जरा सा कदम लड़खड़ाया नहीं कि लोग पानी में बह जा रहे हैं. मांझागढ़ प्रखंड के भैसही गांव में ऐसी ही घटना हुई. यहां एक युवक पानी में बह गया. तैरना जानने के चलते युवक की जान बच पाई.