पटना: स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना पहुंचे. यहां उन्होंने जगलाल चौधरी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए साथ ही करीब आधे घंटे तक अपना संबोधन दिया. लेकिन विडंबना यह रही कि जिनकी जयंती पर उन्हीं के बेटे से राहुल गांधी की मुलाकात नहीं हुई.
जगलाल चौधरी के बेटे का छलका दर्द: बताया जा रहा है कि स्व. जगलाल चौधरी के बेटे को कार्यक्रम के मंच पर नहीं जाने दिया गया. जबकि वह राहुल गांधी से मुलाकात करना चाहते थे. स्व. जगलाल चौधरी के बेटे की आखिर तक राहुल गांधी से मुलाकात नहीं कराई गई. अपमान होने पर भूदेव चौधरी का दर्द छलका गया. भूदेव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और सुरक्षाकर्मियों ने उनकी बात नहीं सुनी और राहुल गांधी से मिलने नहीं दिया.
कांग्रेस नेताओं ने राहुल से नहीं मिलने दिया: जगलाल चौधरी के बेटे भूदेव चौधरी ने कहा है कि हमें लग रहा था कि मेरे पिताजी का जयंती समारोह मनाया जा रहा है. इस मौके पर हम भी कृष्ण मेमोरियल हॉल में गए तो मंच पर में हमें जगह दी जाएगी. राहुल गांधी भी वहां पर थे हम सोचे थे कि मंच पर कहीं न कहीं हमें जगह मिलेगी लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने हमें जगह नहीं दिया है.
"यह मलाल रह गया कि मैं अपने पिता के जयंती समारोह में शामिल नहीं हो सका. मैंने कांग्रेस नेता और पुलिस अधिकारियों से विनती भी की. उन्हें बताया भी कि मैं जगलाल चौधरी का बेटा हूं पर किसी ने मेरी बात को नहीं सुना." -भूदेव चौधरी, बेटा, जगलाल चौधरी
![जगलाल चौधरी के जंयती समारोह राहुल गांधी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-02-2025/23481843_patna11.jpg)
जगलाल चौधरी का नाम भूले राहुल गांधी : राहुल गांधी स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी को पुष्प अर्पित कर नमन किया और भाषण की शुरुआत की. राहुल गांधी ने अपने ही दल में रह चुके नेता और स्वतंत्रता सेनानी के नाम को भुला दिया. राहुल गांधी ने दो बार जगलाल चौधरी को जगत चौधरी कहकर संबोधित किया. दर्शक दीर्घा से आवाज उठी, तब राहुल गांधी ने सॉरी बोलकर भूल सुधार किया. आश्चर्य की बात तो यह रही कि आधे घंटे के भाषण में राहुल गांधी ने जगलाल चौधरी के बारे में कुछ नहीं कहा.
ये भी पढ़ें :-
'पावर स्ट्रक्चर में दलितों का प्रतिनिधित्व हो', पटना में राहुल गांधी का संबोधन
राहुल गांधी ने बिहार आकर 'INDIA' को जोड़ दिया, मोदी से लेकर नीतीश को दिखाया आइना