लखीसराय: 2017 में UNFIT घोषित किए जाने के बावजूद चल रहा है स्कूल, जोखिम में 2000 बच्चियों की जान - अव्यवस्था
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में शिक्षा की दशा किसी से छुपी नहीं है. शिक्षा स्तर में सुधार के लिए सरकार कितने ही दावे क्यों ना कर ले लेकिन, उनकी कोशिश के विपरीत ही परिणाम नजर आता है. लखीसराय के नया बाजार दाल पट्टी स्थित श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय की स्थिति बहुत ही लचर है. हैरानी वाली बात यह है कि साल 2017 के अक्टूबर माह में नगर परिषद ने इस स्कूल को अनफिट घोषित किया था. इसके बाद भी धड़ल्ले से बच्चियों को पढ़ाया जा रहा है. पेश है रिपोर्ट: