विधानसभा से NRC और NPR को लेकर प्रस्ताव पास होने पर नेताओं ने जताई खुशी - पूर्व मंत्री दामोदर रावत
🎬 Watch Now: Feature Video
जमुई: जिले के जेडीयू कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष और पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने एनआरसी और एनपीआर को लेकर बैठक की. इन लोगों ने विधानसभा से एनपीआर, एनआरसी को लेकर प्रस्ताव पारित होने पर खुशी जाहिर की. इस मौके पर जेडीयू नेता दामोदर रावत ने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से ही एनआरसी के खिलाफ रही है. प्रदेश में एनआरसी को लागू नहीं किया जाएगा. लेकिन पार्टी का कोई नेता एनआरसी को लेकर कोई बयान देता है तो वो उनका अपना व्यक्तिगत बयान हो सकता है. वहीं, दामोदर रावत ने इस मुद्दे पर देर से स्पष्टीकरण देने के सवाल पर कैमरे से मुंह फेर लिया.