रोहतास: बिहार के रोहतास में शौचालय तोड़ा तो महिलाएं भड़क गयी. महिलाओं का हुजूम टूट पड़ा और झाड़ू लेकर जमकर प्रदर्शन किया. मामला जिले के नोखा इलाके का बताया जा रहा है. महिला इस मामले में कर्रवाई की मांग कर रही है.
बरांव गांव का मामला: दअरसल, जिले के नोखा अंचल के बरांव गांव में पंचायत सरकार भवन बनाने का स्थानीय महिलाओं द्वारा विरोध किया गया. शनिवार को शौचालय तोड़ने को लेकर ग्रामीण महिलाएं जमा हो गई और विरोध प्रदर्शन किया गया. महिलाओं का कहना था कि यहां महिला शौचालय तोड़ा जा रहा, साथ ही नाली को भी मोड़ दिया गया.
चंदा कर बनाया था शौचालय: प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि 75 प्रतिशत अनुदान और 25 प्रतिशत ग्रामीणों के चंदा के द्वारा यह महिला शौचालय बनाया गया था. अब इसे पंचायत सरकार भवन निर्माण के नाम पर तोड़ा जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है.
"बहुत सरकारी जमीन है, लेकिन यहां महिला शौचालय को तोड़कर बनाया जा रहा है जो उचित नहीं है. पंचायत सरकार भवन के लिए दूसरी जमीन का चुनाव किया जाना चाहिए." -भानुमति कुंवर, स्थानीय
अधिकारी वापस लौटे: महिलाओं के प्रदर्शन के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. महिलाओं के विरोध के आगे अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा. स्थानीय राम प्यारी देवी ने बताया कि महिला शौचायल 25 साल से भी अधिक पुराना है. तत्कालीन विधायक आनंद मोहन सिंह के द्वारा इसे बनवाया गया था. तब से गांव की महिलाएं इसका इस्तेमाल कर रही हैं. इनके टूटने से कई परिवार की महिलाओं को परेशानी होगी.
अलग जमीन तलाशने की मांग: इधर, प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने महिलाओं के शांत कराने का प्रयास किया. इसके बावजूद महिला पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए अलग जमीन तलाश करने की मांग कर रही है. इस मामले में सीओ ने कहा कि जल्द ही समस्या का निदान निकाला जाएगा.
"महिलाओं को भड़काया जा रहा है. उनको समझा कर मामला शांत कराया गया. कहा कि मामले को जल्द सुलझाा लिया जाएगा." -मधुसूदन चौरसिय, नोखा सीओ
यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूल में घुसकर छात्रों ने शिक्षक को पीटा, छात्राओं से बदसलूकी का आरोप