'नेता जी जवाब दीजिए' कार्यक्रम में जमुई विधायक विजय प्रकाश, CM नीतीश पर लगाए गंभीर आरोप - जमुई से विधायक विजय प्रकाश ने सीएम पर लगाया आरोप
🎬 Watch Now: Feature Video
जमुईः राजद विधायक और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश से ईटीवी भारत की टीम ने नेता जी जवाब दीजिए कार्यक्रम के तहत बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जमुई विधानसभा क्षेत्र में उन्हें 5 सालों में मात्र 18 महीने काम करने का मौका मिला, जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से इनके विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने का काम किया गया. यही कारण रही कि जिस गति से जमुई विधानसभा क्षेत्र का विकास होना चाहिए था, वह नहीं हो पाया. वहीं उन्होंने खास बातचीत में कहा कि जब वह मंत्री थे तो इस दौरान मेडिकल कॉलेज, आईटीआई कॉलेज भागलपुर में यूनिवर्सिटी खोला. नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम ने उन्हें छलने का काम किया है.