सहरसाः 18 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू, कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन कटिबद्ध - बिहार न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सहरसाः जिले में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई. इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है. परीक्षा के लिए जिले में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से कदाचार मुक्त और शांति ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया हैं. अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ झा ने कहा कि सदर अनुमंडल क्षेत्र में स्थित 16 परीक्षा केंद्रों पर कुल 15 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये. उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने के लिये प्रशासन कटिबद्ध है.