नवादा रेलवे स्टेशन पर कोरोना को लेकर दिए गये निर्देशों का नहीं हो रहा पालन - स्टेशन अधीक्षक आईडी चौधरी
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस को लेकर रेलवे की ओर से दिए गये दिशा निर्देश का पालन नवादा रेलवे स्टेशन पर नहीं किया जा रहा है. कोरोना को लेकर जहां साफ तौर पर यह निर्देश दिया गया है कि स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखा जाए. साथ ही रेलवे के कर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाए. लेकिन अभी तक न कर्मियों को मास्क दिया गया है और न ही सैनिटाइजर दिया गया है. अगर हम बात करें जन जागरूकता के लिए किए गये प्रयास के बारे में तो सिर्फ उद्घोषणा के अलावा कोई बड़े बैनर या होर्डिंग नहीं लगाये गये हैं.