पंडित नेहरु, राजेंद्र बाबू, विनोबा भावे से जुड़ा है बोधगया का ये VIP कुआं, जानिए पूरी कहानी
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के बोधगया में एक ऐतिहासिक कुआं है. इस कुएं का देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद तक का कनेक्शन है. साथ ही इस वीआईपी कुएं से विनोबा भावे का खास लगाव था और भाई द्वारिको सुन्दरानी का नाम भी इससे जुड़ा है. जानिए गौरवपूर्ण कुएं का इतिहास...
Last Updated : Apr 14, 2021, 10:16 PM IST