घर में घुसा पानी तो ट्रैक्टर और फूस की छत को बनाया आशियाना, 'जल निवास' के बीच दाने-दाने को मोहताज - मुंगेर में बाढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंगेर (Munger) में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण जिले के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. पानी के बीच कुछ ग्रामीणों ने बैलगाड़ी और ट्रैक्टर के टेलर को अपना आशियाना बना लिया है. गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से जिले के सदर प्रखंड के कुतलूपुर, टीकारामपुर, शंकरपुर, महुली, बरदह, कटारिया पंचायत के गांव बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हैं. वहीं सबसे ज्यादा प्रभावित पंचायत टीकारामपुर एवं कुतलुपुर पंचायत है. जहां लगभग सभी घरों में पानी घुस गया है. इस कारण लोग मकान की छत पर या स्कूल की छत पर अनाज, कीमती सामान के साथ जीवन व्यतीत कर रहे हैं.