लूट की योजना बना रहे 5 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद - लूट की योजना
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगा में लूट की योजना बनाते समय अंतर जिला गिरोह के पांच अपराधियों को दरभंगा पुलिस ने 4 पिस्टल, 15 कारतूस, दो बाइक और 4 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पुलिस गिरफ्त में आए पांचों अपराधी समस्तीपुर और खगड़िया जिले के रहने वाले हैं. वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि बैंक में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने संदेह के आधार पर उसका पीछा करना शुरू किया और अमता सोमहाट गाछी चौक के पास से दोनों तरफ से पुलिस बल के सहयोग से दोनों बाइक पर सवार चार लड़कों को पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में पुलिस ने पांचों के पास से ये सभी सामान बरामद किये.