बिहार के 'चित्तौड़गढ़' में महासंग्राम, खिलेगा कमल या ढह जाएगा राजपुताना किला - loksabha elections 2019
🎬 Watch Now: Feature Video
लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी चरम पर है. सभी पार्टियां इस चुनाव में अपना दम खम दिखाने में जुट गई हैं. 11 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव में औरंगाबाद लोकसभा सीट पर भी मतदान होना है. यहां इस बार मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि राजपूतों की परंपरागत सीट रही औरंगाबाद में इस बार वर्तमान सांसद सुशील सिंह को महागठबंधन से हम के उम्मीदवार उपेंद्र प्रसाद वर्मा चुनौती दे रहे हैं.