Lockdown : 8 मई को आने वाली थी बारात, शादी कैंसिल कर बोली महिला पुलिस- इस समय सबसे जरूरी ड्यूटी - lock down in bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के भागलपुर जिले के पुलिस लाइन में पिछले दो साल से तैनात प्रीति कुमारी भी अपने फर्ज को बखूबी निभा रही है. प्रीति की सगाई एक मई और शादी 8 मई को होनी थी. लेकिन कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रीति ने सब कुछ छोड़ कर अपनी ड्यूटी को चुना. उसने अपने घर वालों से सगाई और शादी कैंसिल करने के लिए कहा, ताकि उसके फर्ज की राह में व्यक्तिगत खुशियां आड़े न आए.