अररिया में ईटीवी चौपाल, बोले- विधायक ने नहीं किया कोई ठोस कार्य - ईटीवी चौपाल में लोगों ने रखी अपनी बात
🎬 Watch Now: Feature Video
अररियाः जिले के छह विधानसभा क्षेत्र के लिए तीसरे चरण में मतदान होना है. चुनाव के करीब आते ही ग्रामीण इलाकों में अब चौपाल सजने लगी है. लोग चुनाव पर चर्चा भी करने लगे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने सिकटी विधानसभा के पिपरा कोठी गांव का दौरा किया, जहां ग्रामीण माता स्थान के प्रांगण में चुनाव पर चर्चा कर रहे थे. जब उनसे चुनाव की बात पूछी गई तो सभी ने एक सुर में बताया पिछली दफा हम लोगों ने एनडीए के प्रत्याशी के रूप में भाजपा के विजय मंडल को भारी मतों से विजय बनाया था, लेकिन चुनाव के पांच साल गुजर जाने के बाद भी आज तक उन्होंने इस इलाके का दौरा तक नहीं किया. हर साल पिपरा बिजवार पंचायत बकरा नदी के कटाव से विस्थापित होता रहता है. गांव का एकमात्र स्कूल अब नदी के मुहाने पर है, लेकिन कभी विधायक ने इस ओर कोई ठोस कार्य नहीं किया. इस पर लोगों ने खासी नाराजगी जताई और कहा कि केंद्र और बिहार सरकार तो काम कर रही है, लेकिन स्थानीय विधायक कोई काम नहीं कर रहे हैं.