वित्तीय प्रबंधन में नंबर वन बिहार को अर्थाशास्त्रियों की राय, फिस्कल मैनेजमेंट के बजाय शिक्षा और स्वास्थ्य पर करें खर्च - Fiscal Deficit
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: वित्तीय प्रबंधन और विकास दर के मायने में बिहार पूरे देश में पिछले कई सालों से अव्वल रहा है. बिहार सरकार के वित्तीय प्रबंधन पर सीआईआई यानी कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री ने भी मुहर लगाई है. 18 राज्यों की सूची में बिहार को पहला स्थान हासिल हुआ. हालांकि अर्थशास्त्रियों का कहना है कि बिहार जैसे गरीब राज्यों को वित्तीय प्रबंधन से खुश होने की बजाय प्राथमिक क्षेत्रों, जैसे शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. अर्थशास्त्री मानते हैं कि फिसकल डेफिसिट इंडेक्स में अव्वल होने का मतलब यह है कि आपने उतना ही खर्च किया जितनी आमदनी थी.