बेतिया: नारकीय हाल में नाले के पानी के बीच रहने को मजबूर हैं गांधीनगर के लोग, सालों से यही हाल - मजबूर हैं गांधीनगर के लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
बेतिया जिले के बसवरिया के वार्ड नंबर 31 का हाल इन दिनों नरक जैसा है. यहां लोगों का जीना दूभर हो रखा है. दरअसल, इस इलाके में गंदा पानी सड़क पर तैर रहा है. ताज्जुब की बात तो यह है कि यह पानी बरसात या बाढ़ का नहीं है बल्कि नाले का है. कई बार शिकायत के बावजूद कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. देखें वीडियो: