सुहर्ष भगत बने बांका के नए जिलाधिकारी, डीएम कुन्दन कुमार को दी गई विदाई - डीएम कुंदन कुमार का तबादला
🎬 Watch Now: Feature Video
बांका: जिले में नए डीएम के रूप में सुहर्ष भगत ने प्रभार ग्रहण कर लिया. इस क्रम में उन्होंने योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने 37वें डीएम के रूप में निवर्तमान डीएम कुंदन कुमार से प्रभार लिया. कुंदन कुमार का तबादला बेतिया डीएम के रूप में हुआ है. वहीं, डीएम की विदाई पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कुन्दन कुमार ने अपने विदाई समारोह में कहा कि नौकरी में आना और जाना लगा रहता है, लेकिन मैं बांका को कभी भूल नहीं सकूंगा. यहां के लोगों ने जो प्यार मुझे दिया है और मैंने बांका को जो दिया है. इसको यहां के लोग भी नहीं भूल पाएंगे.