सुशांत मामला: DGP बोले- SC के फैसले का है इंतजार, पुलिस के हाथ लगी हैं अहम जानकारियां - सुप्रीम कोर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कहा कि बिहार पुलिस साक्ष्य के बहुत करीब पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का केस एक मिस्ट्री बन गई है और इसपर से पर्दा उठाना चाहिए. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि पटना से गई 4 सदस्यीय टीम की मुंबई के डीसीपी से बात हुई है. अभियुक्त पक्ष के लोग सुप्रीम कोर्ट गए हैं. हमें उम्मीद है कि जिस दिन हम लोग को यहां मौका मिल गया उस दिन सत्य की जीत होगी. पटना सेंट्रल एसपी विनय तिवारी सुशांत सिंह मामले की जांच करने के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि बिहार से किसी महिला पुलिस अधिकारी को अभी मुंबई भेजने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है. जब जरूरत होगी तब महिला पुलिस को भेजा जाएगा. डीजीपी ने बताया कि पटना के एक आईपीएस अधिकारी सुशांत सिंह मामले की जांच को लेकर मुंबई जा रहे हैं.