महाशिवरात्रि: शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - शिवभक्त
🎬 Watch Now: Feature Video
बेगूसराय: महाशिवरात्रि के मौके पर जिले के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. शिव मंदिर भगवान भोलेनाथ के जयकारों के गूंज रहा है. श्रद्धालुओं ने शिवालय पर जल चढ़ाकर मन्नत मांगी. महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का खास महत्व है, क्योंकि यह शिव और भक्त के मिलन की रात मानी जाती है. इस दिन शिवभक्त व्रत रखकर अपने आराध्य से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. बता दें कि महाशिवरात्रि के अवसर पर लोग विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा स्नान और जल भरने के बाद शिव मंदिरों की ओर प्रस्थान कर रहे है. वहीं, इस पूजा अर्चना को लेकर जिले के सभी शिवालयों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है.