ETV Bharat / sports

विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी, इस तारीख को दिल्ली के लिए खेलेंगे मैच - VIRAT KOHLI RANJI TROPHY

Virat Kohli 13 साल के लंबे अंतराल के बाद रेलवे के खिलाफ दिल्ली के मैच में Ranji Trophy 2025 में खेलने के लिए तैयार हैं.

Virat Kohli Ranji Trophy
विराट कोहली (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 21, 2025, 12:07 PM IST

नई दिल्ली : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने रेलवे के खिलाफ दिल्ली के आखिरी ग्रुप मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. दिल्ली का यह मुकाबला 30 जनवरी को रेलवे से होगा. कोहली ने आखिरी बार 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. अब 13 साल के लंबे अंतराल के बाद यह धाकड़ खिलाड़ी दिल्ली के लिए खेलता हुआ नजर आएगा.

विराट कोहली 30 जनवरी से खेलेंगे रणजी मैच
36 वर्षीय दाएं हाथ का यह बल्लेबाज गर्दन में मोच के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे, उन्होंने अपनी इस चोट को लेकर बीसीसीआई की मेडिकल टीम को जानकारी दे दी है. लेकिन समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने डीडीसीए (दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन) को 30 जनवरी से होने वाले दिल्ली के अगले मैच के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में बता दिया है.

सोराष्ट्र के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध
दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने पीटीआई को बताया, 'विराट ने डीडीसीए अध्यक्ष (रोहन जेटली) और टीम प्रबंधन को बता दिया है कि वह रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं'. बता दें कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा हाल ही में जारी गए नए दिशा-निर्देशों में बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है. अगर कोई खिलाड़ी चोट के कारण घरेलू मैच नहीं खेल पाता है तो उसे बोर्ड को मेडिकल प्रमाण देना अनिवार्य है.

दिल्ली के लिए कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने दिल्ली के लिए 23 मैचों में हिस्सा लिया है और 50.77 की औसत से 1574 रन बनाए हैं. रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए कोहली ने 5 शतक लगाए. उन्होंने 2009-10 के सीजन में 3 मैचों में 93.50 की औसत से 374 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया था.

ये सीनियर खिलाड़ी भी रणजी में खेलेंगे
बता दें कि, राष्ट्रीय टीम में कोहली के साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत भी 6 साल बाद राजकोट में मैदान पर उतरेंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के मैच में खेलेंगे. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा सहित अन्य भारतीय क्रिकेटर भी रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में अपनी-अपनी टीमों का हिस्सा होंगे.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने रेलवे के खिलाफ दिल्ली के आखिरी ग्रुप मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. दिल्ली का यह मुकाबला 30 जनवरी को रेलवे से होगा. कोहली ने आखिरी बार 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. अब 13 साल के लंबे अंतराल के बाद यह धाकड़ खिलाड़ी दिल्ली के लिए खेलता हुआ नजर आएगा.

विराट कोहली 30 जनवरी से खेलेंगे रणजी मैच
36 वर्षीय दाएं हाथ का यह बल्लेबाज गर्दन में मोच के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे, उन्होंने अपनी इस चोट को लेकर बीसीसीआई की मेडिकल टीम को जानकारी दे दी है. लेकिन समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने डीडीसीए (दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन) को 30 जनवरी से होने वाले दिल्ली के अगले मैच के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में बता दिया है.

सोराष्ट्र के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध
दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने पीटीआई को बताया, 'विराट ने डीडीसीए अध्यक्ष (रोहन जेटली) और टीम प्रबंधन को बता दिया है कि वह रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं'. बता दें कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा हाल ही में जारी गए नए दिशा-निर्देशों में बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है. अगर कोई खिलाड़ी चोट के कारण घरेलू मैच नहीं खेल पाता है तो उसे बोर्ड को मेडिकल प्रमाण देना अनिवार्य है.

दिल्ली के लिए कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने दिल्ली के लिए 23 मैचों में हिस्सा लिया है और 50.77 की औसत से 1574 रन बनाए हैं. रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए कोहली ने 5 शतक लगाए. उन्होंने 2009-10 के सीजन में 3 मैचों में 93.50 की औसत से 374 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया था.

ये सीनियर खिलाड़ी भी रणजी में खेलेंगे
बता दें कि, राष्ट्रीय टीम में कोहली के साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत भी 6 साल बाद राजकोट में मैदान पर उतरेंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के मैच में खेलेंगे. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा सहित अन्य भारतीय क्रिकेटर भी रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में अपनी-अपनी टीमों का हिस्सा होंगे.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.