नई दिल्ली : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने रेलवे के खिलाफ दिल्ली के आखिरी ग्रुप मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. दिल्ली का यह मुकाबला 30 जनवरी को रेलवे से होगा. कोहली ने आखिरी बार 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. अब 13 साल के लंबे अंतराल के बाद यह धाकड़ खिलाड़ी दिल्ली के लिए खेलता हुआ नजर आएगा.
विराट कोहली 30 जनवरी से खेलेंगे रणजी मैच
36 वर्षीय दाएं हाथ का यह बल्लेबाज गर्दन में मोच के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे, उन्होंने अपनी इस चोट को लेकर बीसीसीआई की मेडिकल टीम को जानकारी दे दी है. लेकिन समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने डीडीसीए (दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन) को 30 जनवरी से होने वाले दिल्ली के अगले मैच के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में बता दिया है.
Virat Kohli is set to play in the Ranji Trophy for the first time in 13 years! He has confirmed availability to play for Delhi against Railways in the final round starting January 30 pic.twitter.com/hyhcbQtN8u
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 20, 2025
सोराष्ट्र के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध
दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने पीटीआई को बताया, 'विराट ने डीडीसीए अध्यक्ष (रोहन जेटली) और टीम प्रबंधन को बता दिया है कि वह रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं'. बता दें कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा हाल ही में जारी गए नए दिशा-निर्देशों में बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है. अगर कोई खिलाड़ी चोट के कारण घरेलू मैच नहीं खेल पाता है तो उसे बोर्ड को मेडिकल प्रमाण देना अनिवार्य है.
The picture from when Virat Kohli played Ranji Trophy match last time in 2012.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 21, 2025
GG & KOHLI - TWO DELHI BOYS..!!!! 🔥 pic.twitter.com/9amCNtDaJP
दिल्ली के लिए कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने दिल्ली के लिए 23 मैचों में हिस्सा लिया है और 50.77 की औसत से 1574 रन बनाए हैं. रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए कोहली ने 5 शतक लगाए. उन्होंने 2009-10 के सीजन में 3 मैचों में 93.50 की औसत से 374 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया था.
The last time Virat Kohli featured in the Ranji Trophy, it was quite a significant occasion 🗓️ 📸
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 21, 2025
(1/14) pic.twitter.com/9adlVx60gg
ये सीनियर खिलाड़ी भी रणजी में खेलेंगे
बता दें कि, राष्ट्रीय टीम में कोहली के साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत भी 6 साल बाद राजकोट में मैदान पर उतरेंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के मैच में खेलेंगे. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा सहित अन्य भारतीय क्रिकेटर भी रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में अपनी-अपनी टीमों का हिस्सा होंगे.