पटना में पिछले साल हुए जलजमाव का मुख्य कारण रहा सैदपुर नाला, निर्माण कार्य अब भी अधूरा - जलजमाव का मुख्य कारण
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना में हर साल बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे निपटने के लिए सरकार कई जरूरी कदम उठा रही है. इसी क्रम में सरकार सैदपुर नाले का पुनर्निर्माण करवा रही है. पांच महीने से इसका काम चल रहा है. लेकिन कार्य गति धीमी होने से अभी भी यह अधूरा है. जिससे बारिश होते ही लोगों को जलजमाव का डर सताने लगता है. मानसून से पहले इस बार राज्य सरकार और नगर निगम ने जल निकासी की पूरी व्यवस्था होने का दावा किया था. लेकिन कुछ देर की बारिश ने सरकार के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी. सोमवार को कुछ घंटों की बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया. रेडक्रॉस भवन, गांधी मैदान के पास की सड़क, मछुआ टोली, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग जैसे इलाकों में थोड़ी देर के लिए जलजमाव की स्थिति हो गई. कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी रोड, कांग्रेस मैदान के पास बुद्धमूर्ति वाले रोड में, काजीपुर, राजेन्द्र नगर ओवरब्रिज, करबिगहिया रोड, रामकृष्णा नगर जैसे क्षेत्र में हल्का जलजमाव हुआ. वहीं, पोस्टल पार्क, अशोक नगर और कंकड़बाग के लिंक सड़कों में जलजमाव की स्थिति बनी रही.