Lockdown Effect: कभी परोसते थे लजीज व्यंजन, अब दाने-दाने को मोहताज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: कभी दूसरों को लजीज खाना परोसने वाले लोग आज भूखे हैं. शादी ब्याह में लोगों के घर उजियारा लाने वाले लोग घर का किराया भी नहीं दे पा रहे हैं. दो साल से उन्हें लॉकडाउन (Lockdown) ने झकझोर दिया है. शादी ब्याह में सीमित लोगों के शामिल होने के नियम ने उन्हें माली हालत से कमजोर कर दिया है. पटना के कैटरिंग सर्विसेज (Catering Services In Patna) के साथ काम करनेवाले कर्मियों का हाल बुरा है. लोग दाने-दाने को मोहताज हो चुके हैं. सबका कहना है, अब तो 20 लोग शादी में शामिल हो रहे हैं, कैटरर्स में काम करनेवाले कर्मी कैसे जाएंगे. कम लोगों को तो कैटरर्स वाले एक दो लोग ही खाना खिला दे रहे हैं. हम जैसे लोगों के पेट पर तो लात मारा चला गया.