सारण: सरयू नदी के पुल पर अज्ञात युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
सारण: छपरा के माझी थाना क्षेत्र में यूपी और बिहार की सीमा के बीच स्थित सरयू नदी के पुल पर सोमवार को एक अज्ञात शव बरामद किया गया. मांझी पुलिस ने पूरे दिन शव की पहचान के लिए काफी प्रयास किया. बता दें कि पुलिस शव शिनाख्त में असफल रही. काफी इंतजार और प्रयास के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की कार्रवाई में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार छपरा के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को सुरक्षित रख लिया है. मामले में पुलिस चौकीदार ने बताया कि शव के शरीर पर गोली के निशान मिले हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि शव की पहचान में पुलिस जुटी हुई है.