गुम होतीं गौरैया का आसरा बने गया के बर्ड मैन, पक्षियों को बचाने में खपा दिया जीवन - गया का बर्ड मैन
🎬 Watch Now: Feature Video
गया जिले के तंजील रहमान ने अपना पूरा जीवन पक्षियों को बचाने में लगा दिया है. यही वजह है कि सभी इन्हें बर्ड मैन कहते हैं. तंजील पक्षियों के खाने-पीने से लेकर उनकी सुरक्षा तक का इंतजाम करते हैं. साथ ही गांव में पक्षियों को मारने पर रोक लगा दिया है.