जम्मू: जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के एक दिन बाद सत शर्मा को सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष चुन लिया गया. वह 2024 से 2027 तक तीन साल की अवधि के लिए पार्टी अध्यक्ष रहेंगे.
इससे पहले, बूथ अध्यक्षों से लेकर मंडल अध्यक्षों और अंत में जिला अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी एक व्यापक कवायद के बाद सत शर्मा ने गुरुवार को केंद्रीय रिटर्निंग अधिकारी संजय भाटिया के समक्ष इस पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. पद के लिए प्रस्तुत दस्तावेजों की अंतिम जांच के बाद उन्हें जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया. इससे पहले वह 2016-2018 तक भाजपा के जम्मू-कश्मीर प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं और जब उन्हें पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया गया था, तब रविंदर रैना ने उनका स्थान लिया था.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान सत शर्मा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया था. अब सत शर्मा को औपचारिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह और संगठनात्मक चुनावों के लिए पर्यवेक्षक श्रीकांत शर्मा की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर संजय भाटिया ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद परिणाम घोषित किया. संजय भाटिया ने सत शर्मा को जम्मू-कश्मीर का पार्टी अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी.
उन्होंने विश्वास जताया कि शर्मा के अनुभवी नेतृत्व में भाजपा सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएगी. संजय भाटिया ने जम्मू-कश्मीर से आठ राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नामों की भी घोषणा की, जिनमें राजौरी से चौधरी जुल्फिकार अली, हीरानगर से कुलदीप राज, जम्मू से रजनी सेठी, बारामूला से अनवर खान, श्रीनगर से सुनीता रैना, कठुआ से गोपाल गुप्ता (महाजन), राजौरी से राजिंदर गुप्ता और श्रीनगर से आरिफ राजा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- सत शर्मा को जम्मू कश्मीर भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया