मधुबनी: बिहार ग्राम रक्षा दल पुलिस मित्र ने दिया धरना प्रदर्शन - समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
मधुबनी: बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने समाहरणालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया. प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र दास ने की. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए दास ने कहा कि वे लोग 6 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ड्यूटी के दरमियान हम लोगों को लाठी, टार्च, वर्दी नहीं मिली है, जो अविलंब चाहिए. उन्होंने कहा कि मानदेय लागू हो, स्थायीकरण, जीवन सुरक्षा बीमा, ग्रामीण पुलिस या अन्य कर्मचारी नियुक्ति में प्राथमिकता, रात्रि प्रहारी की नियुक्ति में प्राथमिकता और नेपाल इंडिया बॉर्डर क्षेत्र में नशा बंद हो.