गोपालगंज के इस गांव में आज तक नहीं बनी सड़क, बाढ़ के समय लोग हो जाते हैं कैद - gopalganj
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज: यहां के मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर बसे बरौली प्रखंड के मोहदीपुर पकड़िया पंचायत के लोगों को आजतक पक्की सड़क नसीब नहीं हुई है. आजादी के 72 वर्ष बाद भी यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं. यहां के लोगों का कहना है कि आज भी वो जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश हैं. सड़क विहीन इस गांव के लोगों का आवागमन के खेतों की पगडंडियां ही एक मात्र सहारा है. ये सहारा भी उस वक्त साथ छोड़ देता है जब गंडक नदी उफान पर होते हुए रौद्र रूप दिखाकर बाढ़ लाती है.